Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI ने NIA की कस्टडी में सचिन वाजे के बयान दर्ज किए, अनिल देशमुख से भी हो सकती है पूछताछ

CBI ने NIA की कस्टडी में सचिन वाजे के बयान दर्ज किए, अनिल देशमुख से भी हो सकती है पूछताछ

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एंटीलिया केस में आरोपी सचिन वाजे के बयान एनआईए की कस्टडी में जाकर लिए।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: April 08, 2021 22:04 IST
CBI ने NIA की कस्टडी में सचिन वाजे के बयान दर्ज किए, अनिल देशमुख से भी हो सकती है पूछताछ- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO CBI ने NIA की कस्टडी में सचिन वाजे के बयान दर्ज किए, अनिल देशमुख से भी हो सकती है पूछताछ

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एंटीलिया केस में आरोपी सचिन वाजे के बयान एनआईए की कस्टडी में जाकर लिए। सूत्रों के मुताबिक, सचिन वाज़े ने सारा ठीकरा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर फोड़ा और उगाही के आरोप अनिल देशमुख पर लगाए और कहा कि उसकी बहाली के लिए भी तकरीबन 2 करोड़ रुपए और बाकी जगहों से पैसा लेने के लिए दबाव बनाया गया।

एसीपी पाटिल जिसका जिक्र मुम्बई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की शिकायत में था उनके बयान भी सीबीआई ने दर्ज किए। जयश्री के बयान भी सीबीआई ने गुरुवार को दर्ज किया, साथ ही मुख्य शिकायतकर्ता जिन्होंने बेहद संगीन 100 करोड़ की उगाही के आरोप अनिल देशमुख पर लगाए थे उनके बयान भी गुरुवार दोपहर में सीबीआई ने दर्ज किए। बयानों के आधार पर जांच जारी है।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि, क्योकि 15 दिनों के अंदर सीबीआई को प्राथमिक रिपोर्ट सौंपनी है तो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि सचिन वाज़े, एसपी पाटिल, परमबीर से एक साथ पूछताछ की जाए। साथ ही आरोपों के हिसाब से अनिल देशमुख से भी जल्द सीबीआई पूछताछ कर सकती है। 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अपनी प्रारंभिक जांच के संबंध में सीबीआई ने गुरुवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से पूछताछ की। बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को आरोपों की प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिया था। 

बता दें कि, पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि देशमुख ने पाटिल को अपने आवास पर बुलाया था जहां उनके निजी स्टाफ ने पुलिस अधिकारी को बार और रेस्तराओं से लगभग 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य दिया। पाटिल ने बार-बार दावा किया है कि वह एक छापेमारी के बारे में जानकारी देने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ देशमुख से मिले थे, लेकिन इसके बाद उनकी तत्कालीन गृह मंत्री से कभी मुलाकात नहीं हुई। ऐसा माना जाता है कि पाटिल ने मुंबई पुलिस की आंतरिक जांच टीम को बताया है कि कार्यालय में उनकी वाजे से मुलाकात हुई जहां उसने उनको प्रत्येक बार से तीन लाख रुपये की वसूली संबंधी बात कही। 

खबरों के अनुसार पाटिल ने यह भी दावा किया है कि वह वाजे और देशमुख के बीच किसी तरह की बैठक के बारे में नहीं जानते। अधिकारियों ने मुंबई निवासी वकील जयश्री पाटिल से भी मुलाकात की जिनकी याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है। सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की मंगलवार को प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। इसने जांच करने के लिए दिल्ली से अधिकारियों की टीम मुंबई भेजी है। 

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक वाहन में विस्फोटक सामग्री मिलने के और फिर कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मुंबई पुलिस की अपराध आसूना इकाई में तैनात एपीआई वाजे को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने वाजे से पूछताछ करने के लिए विशेष अदालत से अनुमति ली थी। एनआईए द्वारा वाजे को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से सिंह का तबादला कर दिया गया था। 

सिंह ने पुलिस आयुक्त पद से अपने तबादले के बाद आरोप लगाया था कि देशमुख ने वाजे सहित पुलिस अधिकारियों से बार और रेस्तराओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था। उन्होंने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने इस मामले में अधिवक्ता जयश्री पाटिल की याचिका पर गत सोमवार को सीबीआई को आरोपों की प्रारंभिक जांच का आदेश दिया था। इसने प्रारंभिक जांच के लिए सीबीआई को 15 दिन का समय दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement