Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ जबरदस्त कोहरे की मार पड़ रही है। विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर से भी कम हो गया है। कुछ इलाकों में तो विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गया है। घने कोहरे का सीधा असर यातायात पर पड़ रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 22, 2020 9:33 IST
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट

नई दिल्ली: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ जबरदस्त कोहरे की मार पड़ रही है। विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर से भी कम हो गया है। कुछ इलाकों में तो विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गया है। घने कोहरे का सीधा असर यातायात पर पड़ रही है। खराब मौसम और जबरदस्त कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच गया।

Related Stories

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर से भी कम हो गई, जिससे विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा। करीब 20 फ्लाइट्स के लेट होने की खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया है। अधिकारी के मुताबिक पायलट कम विजिबिलिटी में प्लेन को लैंड कराने के लिए ट्रेंड नहीं थे, इसलिए यह फैसला किया गया।

वहीं दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं। सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है। दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement