नई दिल्ली: पिछले दो हफ्तों में दिल्ली में डेंगू के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई और इस मौसम में अब तक कम से कम 650 लोगों में इस रोग की पहचान हुई है। नगर निगम की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में डेंगू के करीब 170 मामले सामने आए।
रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 6 अक्टूबर तक मलेरिया के 347 और चिकुनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं। डेंगू के 650 मामलों में से 169 मामले अक्टूबर के पहले हफ्ते में सामने आए जबकि सितंबर में 374, अगस्त में 58, जुलाई में 19, जून में आठ मामले सामने आए थे।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अनुसार, सितंबर में मलेरिया के 138 मामले सामने आए जबकि छह अक्टूबर तक 39 मामलों की खबर है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ही डेंगू, मलेरिया आदि रोगों का ब्यौरा एकत्र करता है।
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने लोगों को विभिन्न प्रकार की एहतियात बरतने का सुझाव दिया है। उनके सुझावों में पूरी बांह की कमीज पहनना और अपने घरों में मच्छरों के लार्वा को पनपने का मौका नहीं देना आदि शामिल हैं।