Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोटबंदी का 1 साल: 'नोटयुद्ध' में पीएम मोदी का वीडियो प्रहार, राहुल गांधी का शायराना पलटवार

नोटबंदी का 1 साल: 'नोटयुद्ध' में पीएम मोदी का वीडियो प्रहार, राहुल गांधी का शायराना पलटवार

नोटबंदी के फायदे गिनवाते हुए मोदी ने कहा कश्मीर में पत्थरबाजी की वारदातों में करीब 75 फीसदी की कमी हुई जबकि नक्सलवाद में 20 फीसदी की कमी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि इससे जाली नोट और ड्रग्स तस्करी पर करारा वार हुआ। मोदी ने कहा कि नोटबंदी से लाखों फर्जी

Written by: India TV News Desk
Updated : November 08, 2017 23:51 IST
Demonetisation-anniversary
Demonetisation-anniversary

नई दिल्ली: नोटबंदी का आज एक साल पूरा हो गया है। मोदी सरकार के इस सबसे बड़े फैसले की सालगिरह पर सियासी संग्राम भी तेज है। भाजपा जहां आज एंटी ब्लैक मनी डे मना रही है तो वहीं कांग्रेस इसे काला दिन बता रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के कदम में साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सख्त कदमों का बढ़ चढ़कर समर्थन के लिए भारतवासियों को मैं नमन करता हूं। पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में पीएम मोदी ने दिखाया कि किस तरह से नोटबंदी से देश को फायदा पहुंचा है और इसके जरिए पीएम ने नोटबंदी के फायदे भी गिनवाए। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को ही 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य घोषित किया था।

इस वीडियो में पीएम ने कहा है कि नोटबंदी से कालेधन और भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट की। नोटबंदी लागू होने के बाद करीब 15.28 लाख करोड़ के नोट वापस आए और बैंकों में जमा होने वाले 3.68 लाख करोड़ रुपये की जांच चल रही है। नोटबंदी के बाद करीब 23 लाख बैंक खातों की जांच की गई और 1626 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की जांच के घेरे में है।

नोटबंदी के फायदे गिनवाते हुए मोदी ने कहा कश्मीर में पत्थरबाजी की वारदातों में करीब 75 फीसदी की कमी हुई जबकि नक्सलवाद में 20 फीसदी की कमी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि इससे जाली नोट और ड्रग्स तस्करी पर करारा वार हुआ। मोदी ने कहा कि नोटबंदी से लाखों फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ और दो लाख चौबीस हजार शेल कंपनियां बंद हो गईं।

पीएम मोदी के ट्वीट पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पलटवार किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि एक आंसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है तुमने देखा नहीं आंखों का समंदर होना। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी को त्रासदी करार दिया और कहा कि इसने करोड़ों भारतीयों की जिंदगी और आजीविका बर्बाद कर दी। उन्होंने कहा कि हम करोड़ों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं जिनकी जिंदगी और आजीविका प्रधानमंत्री की विचारहीन कार्रवाई ने बर्बाद कर दी।

8 नवंबर 2016 से अबतक                  

  • नोटबंदी से पहले 500 और 1000 रुपये के 15.44 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे
  • 15.28 लाख करोड़ के नोट वापस आ गए यानी 99 फीसदी पुराने नोट वापस आ गए हैं
  • 500-1000 के 15.28 लाख नोट वापस आए, यानी सिर्फ 16000 करोड़ रुपये नहीं आए
  • 2016-17 में नए नोट छापने का खर्च 7965 करोड़, 2015-16 के मुकाबले खर्च दोगुना
  • 2016-17 के दौरान जाली नोट की संख्या 41 करोड़ रुपये बढ़कर 7,62,072 हो गयी
  • 2017 की पहली तिमाही में जीडीपी 6.1 फीसदी पर पहुंची, 2014 से सबसे कम
  • बैंकों ने 358 एटीएम बंद किए, देश में एटीएम की संख्या में 0.16% की कमी आई
  • मोबाइल बैंकिग में 19.3% का इजाफा, 7.23 करोड़ से बढ़कर 8.63 करोड़ लेन-देन
  • यूपीआई लेन-देन में 107 गुना इजाफा, 2.87 लाख से बढ़कर 3.08 लाख लेन-देन
  • नोटबंदी के बाद आईटी रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 25% का इजाफा हुआ
  • 2.79 करोड़ लोगों ने आईटी रिटर्न फाइल किया, पिछले साल के मुकाबले 56 लाख ज्यादा

नोटबंदी पर किसने क्या कहा?

  • इंदिरा गांधी ने नोटबंदी की होती, तो मुझे करने की जरूरत नहीं पड़ती: नरेंद्र मोदी
  • अर्थव्यवस्था पर 2 टॉरपीडो, एक नोटबंदी, दूसरा GST: राहुल गांधी
  • नोटबंदी एक विनाशकारी आर्थिक नीति: मनमोहन सिंह
  • नोटबंदी कालेधन के खिलाफ बड़ा अभियान: अरुण जेटली
  • पुराने के बदले नया नोट, ये नोटबंदी नहीं नोटबदली है: पी चिदंबरम
  • नोटबंदी मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम, सारे काले धन सफेद हो गए: अरुण शौरी
  • मंदी में नोटबंदी ने आग में घी डालने का काम किया: यशवंत सिन्हा
  • नोटबंदी से बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी आ गई: लालू यादव
  • नोटबंदी आजाद भारत का काला अध्याय: मायावती
  • नोटबंदी से मुलायम-मायावती के चेहरे का नूर चला गया: अमित शाह

इस कई केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता बुधवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नोटबंदी के ‘‘फायदे’’ गिनाएंगे। नोटबंदी को ‘‘जन विरोधी’’ करार देते हुए कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। विपक्ष की आलोचना से बेपरवाह भाजपा ने दावा किया है कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था ‘स्वच्छ’ हुई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनंत कुमार, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, सुरेश प्रभु और स्मृति ईरानी क्रमश: मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में मीडिया से बात करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement