Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आठ साल पहले हुई आईपीएस अधिकारी की मौत की एसआईटी से जांच की मांग

आठ साल पहले हुई आईपीएस अधिकारी की मौत की एसआईटी से जांच की मांग

छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पत्रकार द्वारा पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी एवं बिलासपुर जिले के पूर्व एसपी (पुलिस अधीक्षक) राहुल शर्मा के आत्महत्या की घटना की पुनः जांच करने के लिए SIT (विशेष जांच दल) के गठन की मांग की गई है।

Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Published on: July 30, 2020 18:45 IST
Demand of SIT investigation into IPS officer Rahul Sharma's death case- India TV Hindi
Demand of SIT investigation into IPS officer Rahul Sharma's death case

रायपुर: छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी और बिलासपुर जिले के पूर्व एसपी (पुलिस अधीक्षक) राहुल शर्मा की आत्महत्या की घटना की पुनः जांच करने के लिए SIT (विशेष जांच दल) के गठन की मांग की गई है। IPS शर्मा ने 12 मार्च 2012 को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में पत्र की एक प्रति देश के माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भारत सरकार के गृह सचिव के साथ-साथ भारत के मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सीबीआई के निदेशक को भी भेजी गई है।

राहुल शर्मा ने 12 मार्च 2012 को ऑफिसर्स मेस में जब कथित रुप से आत्महत्या की थी उस समय उनके पिता और दादा ने यह आरोप लगाया था कि उनके वरिष्ठ अधिारियों ने राहुल शर्मा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। राहुल शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा ने आरोप लगाया था कि उनका लैपटॉप जिसमें महत्वपूर्ण सबूत थे गायब थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement