नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को सावधान करने वाली एक खबर ये है कि अगर आप दिल्ली में गलत जगह पर गाड़ी पार्क करेंगे तो कम से कम 28 हजार रूपए का जुर्माना भरने के लिए तैयार रहिए। ईस्ट दिल्ली में अगर आप नो पार्किंग जोन में गाडी लगाएंगे तो फिर आपको जुर्माने के तौर पर कम से कम 28 हजार रुपए देने होंगे। साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के बाद अब ईस्ट दिल्ली में भी नगर निगम ने जुर्माने के रेट मे जबरदस्त इजाफा हुआ है।
पू्र्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने नो पार्किंग से कार उठाने का चार्ज 750 रुपए से बढाकर अब 5000 रुपए कर दिया है। जबकि कंपोजिशन चार्ज के तौर पर 15000 रुपए जेब से ढीले करने होंगे। इतना ही नहीं आपकी गाड़ी को उठाकर जिस जगह पार्क किया जाएगा वहां के स्टोरेज चार्ज में भी छह से सात गुना इजाफा किया गया है। अगर आप अपनी गाड़ी को वापस लेने के लिए चौबीस घंटे तक नहीं गए तो हर दिन के हिसाब से आठ हजार रुपए देने होंगे।
ईडीएमसी के इस फैसले से पब्लिक में जबरदस्त नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कोई शौकिया तौर पर गलत जगह गाड़ी पार्क नहीं करता। ईडीएमसी को फाइन बढ़ाने से पहले पार्किंग स्पेस बढाने पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि ईडीएमसी एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा का कहना है कि कोर्ट से एनक्रोचमेंट को लेकर कई बार फटकार पडी है। लोग बार बार गलत जगह गाड़ी पार्क करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही ये फैसला लिया गया है।