दिल्ली में सर्दी की आहट के साथ ही एक बार फिर आसमान में 'स्मॉग' की हल्की चादर दिखाई देने लगी है। आज इंडिया गेट सहित नई दिल्ली के कई इलाकों में धुंध दिखाई दी। मौसम विभाग पहले ही इस हफ्ते राजधानी में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने की चेतावनी जारी कर चुका है।
मौसम विभाग के एयर क्वालिटी इंडक्स अनुसार नई दिल्ली के लोधी रोड क्षेत्र में आज सुबह पीएम 2.5 कणों का स्तर 185 दर्ज किया। इसे मध्यम स्तर पर रखा जाता है। वहीं पीएम 10 की बात करें तो इसका स्तर आज 201 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार यह 'खराब' कैटेगरी में आता है।
बता दें कि मौसम विभाग ने अक्टूबर के अंत तक दिल्ली की हवा और खराब होने की चेतावानी दी है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने नवंबर के पहले सप्ताह से पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने की घोषणा कर दी है।