Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की रिमांड, शामली से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की रिमांड, शामली से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले और फायरिंग करने के आरोपी शाहरुख को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया। शाहरुख को मंगलवार की देर शाम कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे क्राइम ब्रांच की 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 03, 2020 23:37 IST
फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की रिमांड- India TV Hindi
Image Source : PTI फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की रिमांड

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले और फायरिंग करने के आरोपी शाहरुख को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया। शाहरुख को मंगलवार की देर शाम कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे क्राइम ब्रांच की 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एडिश्नल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजित कुमार सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शाहरुख की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी।

शामली...वाया पंजाब-बरेली

अजित कुमार सिंगला ने कहा कि 'शाहरुख ने बताया कि उसने तैश में आकर अपनी पिस्टल निकाली थी और हेड कॉन्स्टेबल दहिया के खिलाफ पिस्टल तानी थी।' पुलिस ने बताया कि 'इसके कुछ देर बाद यह दिल्ली में घूमाता रहा। कार से वह सीधा नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस स्थित एक पार्किंग में पहुंचा। वहां पुलिस से बचने के लिए वह कई घंटे तक कार के भीतर ही सोता रहा। जब उसे विश्वास हो गया कि पुलिस अब दंगों में पूरी तरह फंस चुकी होगी, तो वो पंजाब चला गया। फिर बरेली होता हुआ शामली अपने दोस्त के पास गया।'

फिर ठिकाना बदलने वाला था शाहरुख

उन्होंने बताया कि 'यह शामली से भी ठिकाना बदलने वाला था लेकिन समय रहते हमारी टीम ने इसको गिरफ्तार किया है।' उन्होंने मीडिया आगे बताया, 'जिस पिस्टल से शाहरुख खान ने घटना वाले दिन गोलियां बरसाईं वो 7.65 बोर का है। यह अवैध पिस्टल है। शाहरुख खान ने यह पिस्टल दो साल पहले अपनी फैक्टरी में काम करने वाले एक श्रमिक से फोकट में ही ले लिया था, ताकि इलाके में पिस्टल दिखाकर लोगों पर रौब गांठ सके।' उन्होंने बताया कि 'शाहरुख ने कहा कि 'उसने शौक के तौर पर पिस्टल खरीदी थी।' 

मुंगेर में बनी थी पिस्टल, बरामद नहीं हुई

उन्होंने आगे कहा, 'पिस्टल मुंगेर (बिहार) में बनी है। अवैध होने के बाद भी पिस्टल अच्छी क्वालिटी और ज्यादा मारक क्षमता वाली थी।' एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'शाहरुख के पास उस दिन कुल छह गोलियां पिस्टल के साथ थीं। तीन राउंड उसने मौके पर चला दिए। दो राउंड जिंदा कारतूस जब्त हो चुके हैं, जबकि एक कारतूस के बारे में उसने पुलिस के बताया कि वह कहीं जल्दबाजी में गिर गया होगा।' एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने बताया, 'पिस्टल अभी बरामद नहीं हुई है।' 

कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं, पिता पर दो केस

उन्होंने कहा कि 'पुलिस रिमांड के बाद पिस्टल और खोए हुए एक जिंदा कारतूस को तलाशना ही हमारी टीमों का मुख्य और प्रथम काम होगा।' उन्होंने बताया कि 'इसका (शाहरुख) अपना कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं मिला है। लेकिन, इसके पिता पर 2 केस दर्ज हैं। यह मॉडलिंग का शौक रखता है, टिकटॉक वीडियो बनाता है और अपना बिजनेस करता है।' पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शाहरुख खान की उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही जुराब (मोजे) बनाने की फैक्टरी है।

186/383 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

शाहरुख खान पुलिस की आंखों से ओझल हो पाता, उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया। क्या शाहरुख ने गोलियां किसी के उकसाने पर दागीं? पूछे जाने पर एडिश्नल सीपी क्राइम ने कहा, "इस पर कुछ कह पाना अभी मुश्किल है। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने माना कि शाहरुख ने घटना वाले दिन इलाके में अपनी धमक जमाने के लिए पिस्तौल से हवा में गोलियां दागकर सनसनी फैला दी थी। शाहरुख के खिलाफ पुलिस ने धारा 186/383 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जरूरत पड़ने पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement