नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिये 54 हजार सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। विवि ने आनलाइन आवेदनों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मजबूत सर्वर लगाए हैं।
आनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होकर 15 जून तक जारी रहेगी जबकि आफलाइन फार्म रेज्सट्रेशन केंद्रों पर पांच जून से 15 जून तक स्वीकृत किए जाएंगे।
DU के प्रवक्ता और छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त डीन मलय नीरव ने कहा, ‘हमने पर्याप्त एहतियात बरता है और आवेदनों की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए बैकअप सर्वर का प्रबंध किया है। यदि छात्रों को लगता है कि वेबसाइट धीमी गति से काम कर रही है तो उन्हें कुछ देर बाद फिर से कोशिश करनी चाहिए।’ पिछले साल विवि की वेबसाइट दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन ठप हो गयी थी और छात्रों को पंजीकरण केंद्रों पर आफलाइन आवेदन जमा कराने पड़े थे।
नीरव ने कहा, ‘जब 50 हजार या एक लाख छात्र एक ही समय में लॅाग ऑन करने की कोशिश करते हैं तो वेबसाइट धीमी होगी ही। हम यह आश्वासन देते हैं कि सर्वर ठप नहीं होंगे और छात्रों को कोई असुविधा नहीं होगी।’ पहली कट आफ सूची 25 जून को घोषित की जाएगी और इसके बाद 24 जुलाई तक छह और कट आफ सूची जारी की जाएंगी। प्रत्येक सूची के जारी होने के बाद छात्रों के पास दाखिला प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तीन दिन का समय होगा।