Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. DTC को 10 हजार बसें खरीदने की योजना तैयार करने का निर्देश: केजरीवाल

DTC को 10 हजार बसें खरीदने की योजना तैयार करने का निर्देश: केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाने के लिए आज परिवहन विभाग को 10,000 बसें खरीदने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री

Bhasha
Updated : June 13, 2015 8:07 IST
DTC खरीद सकता है 10 हजार नई...
DTC खरीद सकता है 10 हजार नई बसें

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाने के लिए आज परिवहन विभाग को 10,000 बसें खरीदने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए आज परिवहन मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को 10,000 नयी बसें खरीदने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया है और यह भी बताने को कहा कि सरकार को किस तरह की बसें खरीदनी चाहिए। 

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शहर में बस डिपो बनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि सरकार की नयी बसें खरीदने की योजना है। सरकार ने हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण से डिपो के लिए जमीन देने को कहा था ताकि वहां बसें खड़ी की जा सकें।

दिल्ली में डीटीसी को 11,000 बसों की जरूरत है और डीआईएमटीएस को 5500 बसें चलाने का अधिकार है। डीटीसी फिलहाल 4700 बसें चलाती है जबकि डीआईएमटीएस करीब 1300 बसें चलाता है ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement