नयी दिल्ली: दिल्ली यातायात पुलिस ने जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने के लिए शुक्रवार को एक परामर्श जारी किया। जन्माष्टमी शनिवार को मनाई जाएगी। पुलिस ने कहा कि शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहेगा क्योंकि जन्माष्टमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालु शनिवार की शाम से रविवार तड़के तक विभिन्न मंदिर जाएंगे।
अधिकारियों ने कहा कि जन्माष्टमी कार्यक्रम नयी दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर, अमर कॉलोनी के इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग के जन्माष्टमी पार्क, प्रीत विहार के गुफावाला मंदिर, छतरपुर के आद्य कात्यानी शक्ति पीठ और हरी नगर के संतोषी माता मंदिर में आयोजित किए जाएंगे। परामर्श के मुताबिक मंदिर मार्ग पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के आस-पास शनिवार दोपहर दो बजे से पाबंदियां लगा दी जाएंगी।
तालकटोरा स्टेडियम चौराहे से पेशवा रोड तक किसी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह शंकर रोड से मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन पर वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परामर्श में कहा गया कि शिवाजी स्टेडियम से मंदिर मार्ग तक जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या जीपीओ चौराहे की तरफ परिवर्तित कर दिया जाएगा। इस्कॉन मंदिर, संत नगर, अमर कॉलोनी के आस-पास पाबंदियां लगाई जाएंगी।