नई दिल्ली: मुहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजिया जुलूसों की वजह से मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी कर लोगों को सलाह दी है कि अगर बहुत जरूरी ना हो, तो वे उन इलाकों से होकर न गुजरें, जहां से जुलूस निकलेंगे। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को प्राइवेट गाड़ियों के बजाय मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपॉर्ट से जाने की सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में मुख्य ताजिया जुलूस अंजुमन ताजिदारान ऑर्गेनाइजेशन द्वारा निकाला जाएगा, जो सोमवार रात 9 बजे से शुरू होकर मंगलवार देर शाम जोर बाग स्थित करबला पहुंचेगा। यह जुलूस पुरानी दिल्ली से शुरू होगा और छत्ता शहजाद, कला महल, पहाड़ी भोजला, चितली कबर, मटिया महल चौक, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, चौक हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्सफोर्ड रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, संसद मार्ग, रेडक्रॉस रोड, कृषि भवन, रायसीना रोड, विजय चौक, कृष्णा मेनन मार्ग, तुगलक रोड और अरविंदो मार्ग से होते हुए जोर बाग पहुंचेगा। इस जुलूस में हजारों की तादाद में लोग शामिल होंगे।