Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली कॉमिक कॉन के नौवें संस्करण के लिए तैयार, 20-22 दिसंबर को होगा आयोजन

दिल्ली कॉमिक कॉन के नौवें संस्करण के लिए तैयार, 20-22 दिसंबर को होगा आयोजन

गीक और पॉप संस्कृति से भरपूर एक बेहतरीन वीकेंड की मेजबानी के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है। भारत में पॉप कल्चर का सबसे बड़ा अनुभव देने वाला कॉमिक कॉन इंडिया दिल्ली कॉमिक कॉन सम्मेलन के अपने प्रीमियम संस्करण के साथ लौट आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 17, 2019 22:45 IST
दिल्ली कॉमिक कॉन के...- India TV Hindi
दिल्ली कॉमिक कॉन के नौवें संस्करण के लिए तैयार, 20-22 दिसंबर को होगा आयोजन

नई दिल्ली: गीक और पॉप संस्कृति से भरपूर एक बेहतरीन वीकेंड की मेजबानी के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है। भारत में पॉप कल्चर का सबसे बड़ा अनुभव देने वाला कॉमिक कॉन इंडिया दिल्ली कॉमिक कॉन सम्मेलन के अपने प्रीमियम संस्करण के साथ लौट आया है। दिल्ली कॉमिक कॉन का 9वां संस्करण 20 से 22 दिसंबर 2019 तक सुबह 11:00 बजे से 8:00 बजे के बीच एनएसआईसी एक्जीबिशन ग्राउंड, ओखला में आयोजित किया जाएगा। मारुति सुजुकी एरेना द्वारा प्रायोजित तीन-दिन तक चलने वाला यह असाधारण कार्यक्रम शहर की फैंडम कम्युनिटी के लिए एक रोलर-कोस्टर की सवारी को लिए तैयार है- जो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों, प्रदर्शनों, मीट एंड ग्रीट सेशंस और गेमिंग के बेहतरीन लाइन-अप और दुनिया के प्रमुख स्टूडियो से एक्सपरिएंशियल ज़ोन उपलब्ध कराएगा।

9वां मारुति सुजुकी दिल्ली कॉमिक कॉन 2019 के टिकट दिल्ली कॉमिक कॉन वेबसाइट (https://comicconindia.com/delhi/) पर उपलब्ध हैं और यह आयोजन स्थल पर भी उपलब्ध होंगे। इस वर्ष इस आयोजन के पासों को एक्सक्लूसिव कलेक्टिबल्स के साथ पैक किया गया है। 599 रुपए के ऑनलाइन-ऑन्ली मूल्य पर सिंगल डे पास, एक लिमिटेड-एडिशन आर्ची कॉमिक, मार्वल एवेंजर्स बैग और विशेष पोस्टर के साथ आएगा। 1999 के ऑनलाइन-ऑन्ली मूल्य पर सुपरफैन दो-दिवसीय पास मिलेगा, जिस पर फैन दोनों दिन प्रवेश कर सकेगा। इसमें प्रतिभागी को विशेष रूप से तैयार किया गया एक सुपरफैन बॉक्स मिलेगा, जो थानोस फंको-पॉप, आयरन मैन टी, एवेंजर्स बैग, कैप्टन अमेरिका बैज लोड, एक लिमिटेड-एडिशन आर्ची कॉमिक बुक, एक विशेष पोस्टर से लोड होगा।

इस वर्ष इस समारोह में जिनकी उपस्थिति दर्ज होने वाली है उनमें लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय कलाकारः मेलबोर्न के डिजिटल आर्टिस्ट कोडे अब्दो हैं, जिन्हें #बॉसलॉजिक के रूप में भी जाना जाता है; इलस्ट्रेटर चाड हार्डिन जो डीसी कॉमिक्स और हार्ले क्विन सीरीज के लिए काम करते हैं; और एशियाई अमेरिकी कलाकार / डिजाइनर बर्नार्ड चांग, जिन्होंने एक्स-मेन, न्यू म्यूटेंट्स, केबल, डेडपूल, सुपरमैन, सुपरगर्ल और वंडर वुमन सहित मार्वल और डीसी कॉमिक्स के लिए किताबों को डिजाइन किया है। वे वर्तमान में डीसी यूनिवर्स प्रेजेंट्स: डेडमैन का चित्रण कर रहे हैं, जो नए डीसी 52 रिलॉन्च का हिस्सा है।

शो में उनके साथ प्रमुख भारतीय कॉमिक बुक पब्लिशर्स, चित्रकार और लेखक भी शामिल होंगे, जिनमें अभिजीत किनी (अभिजीत किनी स्टूडियो), गौरव बसु (एसिड टॉड), विवेक गोयल (होली काउ एंटरटेनमेंट), राहिल मोहसिन, शुभम खुराना (कॉरपोरेट कॉमिक्स), रवि आहूजा (बुल्सआई प्रेस), सौमिन पटेल - और लोकप्रिय भारतीय वेबकॉमिक्स बनाने वाले सलेश गोपालन (ब्राउन पेपरबैग कॉमिक्स), भाग्य मैथ्यू (ऑकवर्ड) और सुमित कुमार (बकरमैक्स) शामिल होंगे। मेन एरेना स्टेज में इस साल बहुत बड़ा बदलाव दिखेगा और इस बार लोकप्रिय म्युजिक आर्टिस्ट बीटबॉक्सर ईश, डांस परफॉर्मिंग ग्रुप एमआईएसबीए (मिस्बा), मेंटलिस्ट करण सिंह, कॉमेडियन अबीश मैथ्यू, राहुल दुआ और सुमायरा शेख का एक्सक्लूसिव लाइव प्रदर्शन होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement