नई दिल्ली: दिल्ली और इसके आसपास आज लगातार तीसरे दिन भी आसमान में जहरीला स्मॉग छाया है। दिल्ली वालों को जहरीले स्मॉग से राहत मिले, इसके लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली के एलजी ने कई कड़े फैसले तो लिए हैं। लेकिन उन पर अमल होता नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों में भी हालत सुरधरने वाले नहीं हैं। धुंध से निपटने के लिए दिल्ली सरकार क्या कर रही है इसके लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार को फटकार लगायी है।
NGT की डांट का असर ये हुआ दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ इमेरजेंसी मीटिंग की जिसमें स्मॉग से निपटने के लिए कई कड़े फैसले लिए...
- दिल्ली के स्कूलों को 12 नवंबर तक बंद कर दिया गया है
- दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम पर बैन लगा दिया गया है
- दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है
- सिर्फ जरूरी सामान ढोने वाले ट्रक ही दिल्ली में आ पाएंगे
- दिल्ली में फिर से ऑड ईवेन लागू किया जा सकता है
- DDA और DMRC पार्किंग चार्ज को भी बढ़ाया गया है
ये फैसले इसलिए लेने पड़े हैं क्योंकि दिल्ली NCR में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है लेकिन देर रात तक जहरीला धुआं निकालते ट्रक दिल्ली में बेधड़क घुसते रहे। तीनों नगर निगमों को सड़कों की सफाई और सड़कों पर पानी के छिड़काव करने का आदेश दिया है। इसके अलावा गाड़ियों को सड़क पर आने से रोकने के लिए पार्किंग चार्ज में चार गुना से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है, दिल्ली सरकार में ऑड ईवन लागू करने पर आज फैसला होगा।