नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोप की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में मंगलवार को भारी बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को औसत के मुकाबले 10000% अधिक बरसात दर्ज की गई है। सामान्य तौर पर 22 जनवरी को दिल्ली में सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बरसात होती है लेकिन इस बार 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
कुछ ऐसा ही हाल उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य राज्यों का भी है, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा में 3488% अधिक, उत्तराखंड में 1065% ज्यादा, पंजाब में 3702 प्रतिशत अधिक, उत्तर प्रदेश में 728 प्रतिशत ज्यादा, चंडीगढ़ में 522 प्रतिशत अधिक, जम्मू-कश्मीर में 1309 प्रतिशत ज्यादा और राजस्थान में 10000 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
सिर्फ एक दिन की बारिश ने जनवरी में हुई बरसात की कमी को पूरा करने में मदद की है। मौसम विभाग के मुताबिक पहली जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक देशभर में औसत के मुकाबले 50 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई थी लेकिन 22 जनवरी तक यह कमी सिर्फ 17 प्रतिशत ही बची है।
उत्तर भारत में भारी बरसात के बाद अब मौसम विभाग ने अगले 2 दिन घनी धुंध की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में कुछेक जगहों पर घनी धुंध छायी रह सकती है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को कुछेक जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी अभी बनी हुई है, इन राज्यों में बर्फबारी के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।