Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित रूप से धमकी देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 19, 2019 14:53 IST
DCW, Swati Maliwal
Image Source : PTI DCW chairperson Swati Maliwal

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित रूप से धमकी देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीसीडब्लू के अनुसार मालीवाल को दिल्ली में कथित रूप से स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे। 

डीसीडब्लू के अनुसार मालीवाल और उनके परिजनों को स्पा सेंटरों के मालिकों की ओर से कई धमकी भरे फोन कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिल रही थी जिसके बाद मालीवाल ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को 20 सितंबर को पत्र लिखा। पुलिस ने कहा कि मालीवाल ने अज्ञात स्पा मालिकों की तरफ से धमकी भरे फोन कॉल आने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस की मदद से दो व्यक्तियों की पहचान करने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement