Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Viral: 'किसान की बेटियां हैं-एक इंच पीछे नहीं हटेंगी', ट्रैक्टर के सामने खड़ी होकर महिला पुलिसकर्मियों का प्रदर्शनकारी किसानों को जवाब

Viral: 'किसान की बेटियां हैं-एक इंच पीछे नहीं हटेंगी', ट्रैक्टर के सामने खड़ी होकर महिला पुलिसकर्मियों का प्रदर्शनकारी किसानों को जवाब

गाजीपुर बार्डर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी किसानों के ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो जाती, जिसपर प्रदर्शनकारी किसान उन्हें हटने के लिए कहते हैं लेकिन दोनों महिलापुलिस कर्मी हटने के बजाय अपनी ड्यूटी पूरी बहादूरी के साथ करती रहती हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 29, 2021 12:10 IST
Delhi police two brave lady officers reply to rakesh tikait watch viral video Viral: 'किसान की बेटिय- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB Viral: 'किसान की बेटियां हैं-एक इंच पीछे नहीं हटेंगी', ट्रैक्टर के सामने खड़ी होकर महिला पुलिसकर्मियों का प्रदर्शनकारी किस

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन लगातार जारी है। हालांकि दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद सभी प्रदर्शन स्थलों पर हालात तनावपूर्ण हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं। गुरुवार शाम को यहां धरना स्थल खाली होने की बातें हो रहीं थीं लेकिन रात को अचानक किसान बढ़ गए। इस सबके बीच गाजीपुर बार्डर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी किसानों के ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो जाती, जिसपर प्रदर्शनकारी किसान उन्हें हटने के लिए कहते हैं लेकिन दोनों महिलापुलिस कर्मी हटने के बजाय अपनी ड्यूटी पूरी बहादूरी के साथ करती रहती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में राकेश टिकैत भी नजर आ रहे हैं।

पढ़ें- Kisan Andolan: टिकैत से मिलने पहुंचे जयंत, अखिलेश ने भी लगाया फोन, कही बड़ी बात

राकेश टिकैत ट्रैक्टर के सामने खड़ी महिला पुलिसकर्मी पर नाराज होते दिख रहे हैं लेकिन महिला पुलिस कर्मी उन्हें ऐसा तनातनी वाले माहौल में बेहद कूल जवाब देती है। वीडियो में प्रदर्शनकारी किसान महिला पुलिसकर्मियों से कहते हैं कि हट जाओ चोट लग जाएगी लेकिन महिला पुलिस कर्मी किसानों को जो जवाब देती है वो सोशल मीडिया पर सबका मन मोह रहा है। आप भी देखिए वायरल हो रहा ये वीडियो।

पढ़ें- रात में गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हुआ, जानिए पूरा अपडेट

पढ़ें-  Kisan Andolan: धीरे-धीरे खत्म हो रहा है किसान आंदोलन! एक और संगठन ने खत्म किया धरना

यूपी गेट पर भीड़ बढ़ी, अतिरिक्त बल को हटाया गया

गाजियाबाद प्रशासन द्वारा यूपी गेट पर प्रदर्शन स्थल को खाली करने की अंतिम चेतावनी दिए जाने के बावजूद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सैकड़ों सदस्य शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डटे रहे। यहां एकत्रित लोगों की संख्या रातभर में बढ़ गई। यहां राकेश टिकैत की अगुवाई में बीकेयू के सदस्य 28 नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। बीकेयू के आह्वान पर आंदोलन में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार तड़के यूपी गेट पहुंचे, जबकि रात में यहां सुरक्षाबलों की संख्या को कम किया गया।

गाजीपुर में यूपी गेट पर आमना-सामने होने की स्थिति बन रही थी। बृहस्पतिवार शाम को प्रदर्शन स्थल पर बार-बार बत्ती गुल हुई थी। वहीं, दिल्ली की टिकरी और सिंघू सीमाओं पर भी शुक्रवार को भारी पुलिस बल की तैनाती रही। इन सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ अर्द्धसैन्य बलों को भी तैनात किया गया है। यहां कई मार्ग बंद हैं तथा यातायात पुलिस द्वारा लोगों को अन्य मार्गों से आनेजाने को कहा गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘‘गाजीपुर सीमा बंद है। सिंघू, औचंडी, मंगेश, साबोली, पीयू, मनियारी सीमाएं भी बंद हैं।’’

गाजियाबाद जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी आधी रात को प्रदर्शनस्थल पहुंचे और वहां हालात का जायजा लिया। यहां पर बृहस्पतिवार से सैकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। आधिकारिक निर्देशों के बाद पीएसी और आएएफ के जवानों समेत कई सुरक्षाकर्मी आधी रात को प्रदर्शन स्थल से चले गए थे। रात को एक बजे टिकैत के समर्थक प्रदर्शन स्थल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर उमड़े। इस स्थान को दोनों ओर से बंद किया गया है तथा यहां सामान्य यातायात बाधित हो गया है। यूपी गेट पर करीब 500 प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रात में यहां और किसान आए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement