Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर पूर्वी दिल्ली में बिगड़े हालात, 10 इलाकों में धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस ने जारी किया यह बयान

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बिगड़े हालात, 10 इलाकों में धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस ने जारी किया यह बयान

उत्तर पूर्वी दिल्ली व खासकर मौजपुर, करदमपुरी, चांद बाग और दयालपुर इलाके में हो रही हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली के लोगों से शांति बरतने की अपील की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 24, 2020 17:08 IST
Protestors vandalize a car during a clash between a group...
Protestors vandalize a car during a clash between a group of anti-Citizenship Amendment Act protestors and supporters of the new citizenship act, at Maujpur crossing, in northeast Delhi

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली व खासकर मौजपुर, करदमपुरी, चांद बाग और दयालपुर इलाके में हो रही हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली के लोगों से शांति बरतने की अपील की है। पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है। साथ ही उपद्रवियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा के देखते हुए धारा 144 लगाई गई।

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''उत्तर पूर्वी जिले के इलाकों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में... पूरी दिल्ली के लोगों और खासकर उत्तर पूर्वी जिले के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जाती है। किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास मत कीजिए। दिल्ली पुलिस सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। नॉर्थ ईस्ट जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर झड़प के दौरान सोमवार को दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध और समर्थन करने वाले समूहों के बीच झड़पों के एक दिन बाद सोमवार को कई गाड़ियों, दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail