Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले के पास 'इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर' के 2 आतंकियों को दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले के पास 'इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर' के 2 आतंकियों को दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 07, 2018 17:50 IST
Delhi Police Special Cell arrests two suspected terrorists | ANI- India TV Hindi
Delhi Police Special Cell arrests two suspected terrorists | ANI

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आतंकियों को दिल्ली में लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस इन दोनों ही संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि आइएसजेके यह दावा करता है कि वह इस्लामिक स्टेट से ही जुड़ा संगठन है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इन दोनों आतंकियों के पास से 2 पिस्टल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों ने जब्त किए गए हथियारों को उत्तर प्रदेश से खरीदा था। पुलिस ने बताया कि ये आतंकी दिल्ली से कश्मीर जा रहे थे। कश्मीर के रहने वाले दोनों संदिग्धों को गुरुवार और शुक्रवार की आधी रात को गिरफ्तार किया गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों के नाम परवेज राशिद और जमशेद जहूर हैं।​


आतंकी परवेज के भाई की मौत जनवरी में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में हो गई थी। परवेज पहले हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सदस्य था और बाद में उसने इस्लामिक स्टेट इन जम्मू कश्मीर जॉइन कर लिया था। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और खुफिया एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों का दिल्ली में किसी भी हमले का प्लान नहीं था। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों आतंकियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement