Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 ISIS आतंकी, नेपाल के रास्ते पहुंचे भारत

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 ISIS आतंकी, नेपाल के रास्ते पहुंचे भारत

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने वजीराबाद इलाके से तीन आतंकियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 09, 2020 16:40 IST
दिल्ली पुलिस ने...
Image Source : INDIA TV दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 ISIS आतंकी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने वजीराबाद इलाके से तीन आतंकियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी खुखांर संगठन ISIS से जुड़े हैं। इनके नाम ख्वाजा मोइनुद्दिन, सैय्यद नवाज, अब्दुल समद हैं। पुलिस ने दावा किया कि ये तीनों ही अपनी विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे और उनके इशारे पर एनसीआर और यूपी बड़ी वारदात को अंजाम करने की फिराक में थे।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सैय्यद नवाज पहले भी हिंदू नेता सुरेश कुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। ख्वाजा मोइनुद्दिन को भी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। ये पहले से ही ISIS के संपर्क में था। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है, आगे और भी कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement