नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर 150 किलो हेरोइन पकड़ी है और इस छापेमारी में 2 अफगान नागरिकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन चलाकर इस छारेमारी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि होरोइन अफगानिस्तान से आई है और पुलिस ने छापेमारी में कई लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 600 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। गिरफ्तार हुए अफगानी नागरिक कैमिकल एक्सपर्ट बताए जा रहे हैं।
दिल्ली में पकड़ी गई 150 किलो अफगानी हेरोइन को अबतक की सबसे बड़ी नशे की खेप है, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हेरोईन के साथ कई महंगी गाड़ियां भी जब्त की हैं जिनमें टोयोटा कैमरी, होंडा सिविक और कोरोला अल्टिस शामिल हैं।