Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. निजामुद्दीन मरकज़ पर दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, जमात में शामिल हुए थे 15000 लोग

निजामुद्दीन मरकज़ पर दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, जमात में शामिल हुए थे 15000 लोग

दिल्ली पुलिस के मुताबिक तबलीगी जमात के कार्यक्रम में 3 नहीं बल्कि 15 हजार लोगों ने शिरकत की थी।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: May 04, 2020 13:27 IST
Tablighi Jamaat- India TV Hindi
Image Source : AP Tablighi Jamaat

देश में कोरोना वायरस के मामले अब 50 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। देश में कोरोना के मामले बढ़ने का एक मुख्य कारण मार्च में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम को माना जा रहा है। जिसमें विदेश से आए हजारों लोग शामिल हुए थे। शुरुआती रिपोर्ट में यहां मौजूद लोगों की संख्या 3000 के आसपास बताई जा रही थी। लेकिन दिल्ली पुलिस की एक ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक तबलीगी जमात के कार्यक्रम में 3 नहीं बल्कि 15 हजार लोगों ने शिरकत की थी। 

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान देश भर से तबलीगी जमात से संबंध रखने वाली देशी विदेशी जमातियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन जमात का मुखिया मौलाना साद अभी भी फरार है। इस बीच दिल्ली पुलिस की जाँच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 13 से 24 मार्च के बीच निज़ामुद्दीन के मरकज में करीब 15 हजार से ज्यादा लोग गए थे। दिल्ली पुलिस ने यह खुलासा मोबाइल फोन डेटा के इस्तेमाल और लोकेशन ट्रेसिंग कर इस तारीख के बीच मरकज में एक्टिव मोबाइल नम्बरों के आधार पर किया है। 

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर हजारों जमातियों की लिस्ट तैयार 

दिल्ली पुलिस ने ये जांच रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को सौंप दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिये ये भी पता लगाया गया है कि मरकज से निकल कर ये लोग किन-किन जगहों पर गए, कितने लोगों के संपर्क में आये, उन हजारों लोगों की भी लिस्ट बनाई गई है, हालांकि पता चलते ही उन सभी को सेल्फ कोरेनटाइन में भेज दिया था। जितने लोग पॉजिटिव पाए गए थे उनको आइसोलेशन सेंट्रर में रखा गया था

17 राज्यों में फैले जमाती

जांच रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मरकज से निकले लोगों के द्वारा करीब 17 राज्यों हर केंद्र शासित प्रदेशो में कोरोना संक्रमण फैलाने का लिंक पाया गया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि मौलाना साद ने जमातियों की संख्या और लोकेशन की गलत जानकारी दी थी। ये जांच रिपोर्ट और इसमें लिखीं बातें मौलाना साद के खिलाफ सबूत के तौर पर रखी जायेंगी। जांच रिपोर्ट तैयार करने में दिल्ली पुलिस की अलग अलग कई यूनिटों और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने साथ मिलकर काम किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement