नई दिल्ली। एक तरफ जहां देशभर में पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लॉकडाउन का पालन करने में जनता की मदद कर रहे हैं और लॉकडाउन में जमता तक जरूरी सहायता पहुंचा रहे हैं तो वहीं ऐसा मामला भी सामने आया है जहां पर एक पुलिस कांस्टेबल अपने रसूख का इस्तेमाल करके धर्म विशेष के लोगों को बॉर्डर पार करवा रहा था। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल मोहम्मद पंकज खान पर यह आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने पंकज खान के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच के आदेश दिए हैं।
मोहम्मद पंकज खान ने मार्च में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा कि कोई भी मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा अगर मेवात की तरफ जाना चाहता है और बॉर्डर पार करने में उसे दिक्कत आ रही है तो वह उसकी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं मोहम्मद पंकज खान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर भी डाला जिससे कि लोग उससे संपर्क कर सकें और वह उन्हें बॉर्डर पार कराने में मदद कर सके।
इस बात की जानकारी जब दिल्ली पुलिस को मिली तो शिकायत दर्ज कराई गई और दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन यूनिट में तैनात मोहम्मद पंकज खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में मोहम्मद पंकज खान ने बताया कि उसने अभी तक चार-पांच बच्चों को बॉर्डर पार करवाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पंकज खान को सेल्फ कोरोंटाइन के लिए भेज दिया था