नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्ताव ने एक वीडियो जारी कर जवानों का हौसला बढ़ाया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के लिए एक इमोशनल और मोटिवेशनल वीडियो मैसेज तैयार किया हैं, इसमें पुलिसकर्मियों ने जिस संयम का परिचय देकर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को लॉ एंड ऑर्डर संभाला उसकी तारीफ की गई है। वीडियो में घायल पुलिसकर्मियों ने भी अपनी बात बताई और बताया कि वो किस तरह सुरक्षा के लिए तत्पर है।
गणतंत्र दिवस हिंसा मामला: अब तक 43 FIR दर्ज की गई
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी। उपद्रवी लाल किला परिसर में भी घुस गए थे। केंद्र ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि इस मामले में अब तक 43 FIR दर्ज की गई हैं, इनमें से 13 मामलों की जांच की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। याची ने इस बाबत गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को उचित निर्देश देने की मांग भी की है।