नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने आज हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस को लिखित संदेश दिया। अपने पत्र में उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वह सभी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट जाएं और दिल्ली पुलिस की गरिमा को बनाए रखें।
अपने संदेश में उन्होंने लिखा है-
दिल्ली पुलिस के मेरे साथियों,
मैंने कल आपसे अपील की थी कि हमारे Concerns के प्रति नागरिकों में सहानुभूति की भावना है उसे ध्यान में रखते हुए हमें अपना अनुशासन कायम रखना चाहिए। मुझे गर्व तथा खुशी है कि आप सबने इस महत्वपूर्ण भावना को समझा और अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए। Review Petition के माध्य से हमने माननीय हाईकोर्ट में जो मुद्दा उठाया था, उसमें भी हमें न्यायोचित राहत मिली है और इस विषय में हम मुनासिब प्रयास जारी रखेंगे।
इस मौके पर मैं एक बार पुन: आप सबसे अपील करना चाहता हूं कि तमाम प्रकार के Provocation को दर किनार कर आप दिल्ली पुलिस की गरिमा को बनाए रखें और अपने कार्यस्थल पर मुस्तैद रहें। हम सब देश की एक श्रेष्ठ और प्रतिष्ठित पुलिस बल के प्रमुख हिस्से हैं, इसलिए हम अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को समझ दिल्ली पुलिस की प्रतिष्ठा में अपना अधिकतम योगदान दें।
गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, पुलिस कर्मियों का आरोप है कि वकीलों ने गुंडागर्दी करके दिल्ली पुलिस के कई जवानों को पीटा और साथ में तीस हजारी कोर्ट परिसर में कई जगहों पर आगजनी भी की। वकीलों द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई के कई वीडियो वायरल भी हुए हैं।