जयपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाले शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने किया गिरफ्तार। आरोपी मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है। आरोपी अजमेर का रहना वाला है। जो पहले भी कई लोगो को धमकी के मेसजे कर चुका है।
हाल ही में उसने गूगल से दिल्ली के मुख्यमंत्री की मेल आईडी निकाल कर उस पर धमकी के और भद्दे मेल किये थे। जिसके बाद दिल्ली मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने आरोपी का लेपटॉप सीज कर दिया है। और उसकी मेडिकल काउंसलिंग करवाई जाएगी।