Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली पुलिस ने शकरपुर में सीए छात्र की किडनैपिंग और हत्या मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शकरपुर में सीए छात्र की किडनैपिंग और हत्या मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर में कुछ दिनों पहले एक सीए के छात्र की किडनैपिंग कर हत्या कर दी गई, पुलिस ने मृतक सीए के स्टूडेंट चंदन के ड्राईवर अंकित को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : June 15, 2019 17:05 IST
Delhi Police arrest key accused in murder case of CA student in east Delhi
Delhi Police arrest key accused in murder case of CA student in east Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के शकरपुर में कुछ दिनों पहले एक सीए के छात्र की किडनैपिंग कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक सीए के स्टूडेंट चंदन के ड्राईवर अंकित को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके मे रहने वाले सीए के छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी। ये वारदात फिरौती के लिए की गई। आरोपी टैक्सी ड्राइवर का सुराग उसकी शर्ट से मिला जिससे पहनकर वो पैसे निकालने गया था। 

पुलिस के मुताबिक शकरपुर इलाके में 26 साल का चन्दन अपने परिवार के साथ रहता था, वो सीए का छात्र था इसके साथ ही वो एक शिफ्ट में उबर टैक्सी चलाता था और एक शिफ्ट में उसका ड्राइवर अंकित टैक्सी चलाता था, लेकिन कुछ दिन पहले अंकित ने चंदन के यहां ड्राइवर की नौकरी छोड़ दी थी। 15 मई को अंकित के लिए फेयरवेल पार्टी रखी गयी जिसमें चंदन भी गया, उसके बाद चंदन को बंधक बना लिया गया, बंधक बनाने वाले अंकित और उसके दोस्त श्याम ने चंदन के फोन से ही उसके घरवालों को फोन करवाये और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी, चन्दन के घरवालों ने 18 मई को बैंक अकॉउंट में 2 लाख 62 हजार रूपए डाल भी दिए दोनों आरोपियों ने एटीएम के जरिये सारे पैसे निकाल लिए  और उसी दिन कौशांबी में चंदन की गला दबाकर हत्या की दी।

आरोपी अंकित को लग रहा था कि चंदन बाद में पुलिसवालों को सब बता देगा, हत्या के बाद चंदन के शव को नोएडा में फेंक दिया और चंदन की कार को मुरादनगर में छोड़ दी, इधर फिरौती देने के बाद भी चंदन जब घर नहीं पहुँचा तो उसके घरवालों ने शकरपुर थाने में शिकायत दी, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पूछताछ के लिए अंकित को कई बात बुलाया लेकिन अंकित कहता रहा कि पार्टी के बाद चंदन चला गया था उसे चंदन की कोई जानकारी नहीं है।

 

लेकिन जिस एटीएम से पैसे निकाले गए उस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा तो उसमें एक शख्स नकाब पहने दिखाई दिया, लेकिन पैसे निकालने वाले ने हाथ में 

अंगूठी, कड़ा और जो उस वक़्त उसने शर्ट पहनी हुई थी उसके जरिये अंकित की पहचान कर ली। अंकित के यहां वो शर्ट भी बरामद हुई जिसके बाद अंकित ने अपना गुनाह कबूल कर 

लिया। अब पुलिस अंकित के दोस्त श्याम की तलाश कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement