Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल पंप डीलर्स संघ ने कहा-जीरो इनकम के साथ गुजारा करना मुश्किल

पेट्रोल पंप डीलर्स संघ ने कहा-जीरो इनकम के साथ गुजारा करना मुश्किल

DPDA ने कहा है कि सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध के कारण पिछले 65 दिनों में जीरो कारोबार के साथ उनके लिए गुजारा करना अब मुश्किल हो गया है।

Reported by: IANS
Published : February 06, 2021 16:02 IST
Singhu Border Petrol Pump, Tikri Border Petrol Pump, Langar Petrol Pumps, Langar Pumps
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL DDPA ने कहा है कि उन्हें वेतन और सरकार को टैक्स का भुगतान करना है इसलिए मुश्किलें पेश आ रही हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन (DPDA) ने कहा है कि सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध के कारण पिछले 65 दिनों में जीरो कारोबार के साथ उनके लिए गुजारा करना अब मुश्किल हो गया है। असोसिएशन ने कहा है कि उन्हें वेतन और सरकार को टैक्स का भुगतान करना है इसलिए मुश्किलें पेश आ रही हैं। असोसिएशन की तरह से यह भी कहा गया है कि किसान 2 पेट्रोल पंपों के पास 'लंगर' का खाना पका रहे हैं जो विस्फोटक नियमों के खिलाफ है।

‘पिछले 65 दिनों से बंद है बिक्री’

DPDA प्रबंध समिति के सदस्य राजीव जैन ने कहा, ‘सिंघु बॉर्डर पर सभी 6 पेट्रोल पंप और टिकरी बॉर्डर पर 5 पेट्रोल पंप किसानों के विरोध के कारण अवरुद्ध हैं।’ जैन ने कहा कि पिछले 65 दिनों से डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की बिक्री नहीं हुई है। जैन ने कहा, ‘दिल्ली की सीमाओं के आसपास फैक्ट्री, कार शोरूम और दुकानों में भी पिछले दो महीनों से कारोबार में कमी आई है और उन्हें वेतन, बिजली के फिक्स चार्ज, बैंक ब्याज EMI, PF, ESI आदि जैसे सभी खर्च उठाने पड़ रहे हैं। ऐसे हालात में ज्यादा दिनों तक टिके रहना मुश्किल है।’

‘पेट्रोल पंप में पक रहा है लंगर’
जैन ने कहा, ‘किसान 2 पेट्रोल पंपों के पास बैठे हैं और 'लंगर' पका रहे हैं। यह विस्फोटक नियमों के खिलाफ है। दिल्ली पुलिस को इस बारे में लिखित रूप से सूचित किया गया है, लेकिन उन्हें हटाया नहीं गया है।’ बता दें कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की कई सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। सरकार के साथ किसानों की बातचीत के ग्यारह दौर अनिर्णायक रहे हैं, जबकि किसानों की 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में शहर के कई स्थानों पर हिंसक झड़पें देखी गईं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement