Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, 15 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, 15 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर वायु प्रद्षण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है जिसके बाद इन्वॉयरमेंटल पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी (ईपीसीए) ने अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 13, 2019 20:23 IST
Air pollution Delhi
Image Source : PTI Air pollution Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर वायु प्रद्षण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है जिसके बाद इन्वॉयरमेंटल पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी (ईपीसीए) ने अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कोल आधारित उद्योग, हॉट मिक्स प्लांट समेत प्रदूषण फैलाने वाले संयत्रों को बंद करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रदूषण रोधी समिति (ईपीसीए) ने बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण 'आपातकालीन' स्तर के करीब पहुंचता देख अगले दो दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। समिति ने लोगों को जहां तक संभव हो, बाहर जाने से बचने और घर में रहकर काम करने की सलाह दी। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में 'हॉट-मिक्स प्लांट्स' और 'स्टोन-क्रशर' पर लगे प्रतिबंध को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया। 

शीर्ष अदालत ने चार नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। वहीं, दिल्ली के स्कूलों में बाहरी गतिविधियों को बुधवार को स्थगित कर दिया गया क्योंकि पिछले 15 दिनों में तीसरी बार मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों ने शहर में प्रदूषण के स्तर को "आपातकालीन" स्तर की ओर धकेल दिया। इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद सभी स्कूलों को चार दिनों के लिए बंद कर दिया था। वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद 5 नवंबर को स्कूल फिर से खुले थे। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement