Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली हिंसाः उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP के कार्यालय पहुंचे NSA अजीत डोभाल

दिल्ली हिंसाः उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP के कार्यालय पहुंचे NSA अजीत डोभाल

दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद हालात पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय पहुंचे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 26, 2020 16:25 IST
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval

नई दिल्ली: दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद हालात पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट डीसीपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो रही है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात सामान्य बनाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 23 लोगों की जान गई है और करीब 150 लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद डोभाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और नव नियुक्त विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर रात में दौरा किया था। उन्होंने जाफराबाद और सीलमपुर सहित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा माहौल शांत करने के लिए अलग-अलग समुदायों के नेताओं से भी भेंट की।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के समय ही राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा पर लगाम लगाने में नाकामी पर पटनायक के आलोचनाओं में घिरने के बाद माना जा रहा है कि डोभाल ने श्रीवास्तव को खुद चुना है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है। हिंसा प्रभावित इलाकों में जमीनी हालात का मुआयना करने के बाद डोभाल ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) को सांप्रदायिक दंगे के शिकार हुए इलाकों की स्थिति के बारे में अवगत कराया था।

उन्होंने सीसीएस को हिंसा को शांत करने और जल्द से जल्द हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया था। प्रधानमंत्री के अलावा, सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं। खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख डोभाल (75) मुश्किल हालात से निपटने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री का विश्वस्त भी माना जाता है। पिछले साल अगस्त में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद डोभाल ने एक पखवाड़ा से ज्यादा समय तक जम्मू कश्मीर में रहकर हालात की निगरानी की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail