Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: NCR को नया तोहफा, PM मोदी ने मेट्रो के मुंडका-बहादुरगढ़ सेक्शन का उद्घाटन किया

दिल्ली: NCR को नया तोहफा, PM मोदी ने मेट्रो के मुंडका-बहादुरगढ़ सेक्शन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेट्रो की मुंडका-बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 24, 2018 13:27 IST
Delhi Metro Green Line Mundka-Bahadurgarh section inaugurated by PM Narendra Modi | PTI
Delhi Metro Green Line Mundka-Bahadurgarh section inaugurated by PM Narendra Modi | PTI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेट्रो की मुंडका-बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता शहरों में सुगम, आरामदायक और सस्ती परिवहन व्यवस्था बनाने की है। उन्होंने कहा कि यातायात संपर्क और विकास का एक-दूसरे के साथ सीधा संबंध है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने मेट्रो के लिए नीति बनाई। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि हमने महसूस किया कि मेट्रो के लिए सुसंगत कार्य की बड़ी जरूरत होती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मेट्रो ट्रेनों के कोच भारत में बनाकर ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना चाहती है। मोदी ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो और अन्य मेट्रो को बनाने में कई देशों ने हमारी मदद की और अब हम अन्य देशों की मेट्रो प्रणाली के लिए कोच डिजाइन करके उनकी मदद कर रहे हैं। जहां कहीं भी भारत में मेट्रो का निर्माण हो रहा है, केंद्र और संबंधित राज्य की सरकार साथ काम कर रही है। नए भारत को नए और स्मार्ट ढांचे की जरूरत है। हमने सड़कों, रेलवे, राजमार्ग, हवाईमार्ग, जलमार्ग और इंटरनेट संपर्क पर काम किया। यातायात संपर्क और समय से विकास परियोजनाओं को पूरा करने पर हमारा ध्यान अद्वितीय रूप से केंद्रित है।’

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ में काफी आर्थिक विकास हुआ है और मेट्रो दिल्ली एवं हरियाणा के बीच यात्रा करने वाले छात्रों और व्यापारियों के लिए मददगार साबित होगी। मोदी ने कहा, ‘मेट्रो यहां के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा, इसे हरियाणा का गेटवे माना जाता है। हमने देखा है कि दिल्ली मेट्रो ने लोगों के जीवन पर किस तरह का सकारात्मक प्रभाव डाला है।’ मुंडका-बहादुरगढ़ का पूर्णतया एलिवेटेड 11.2 किलोमीटर वाला कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन का हिस्सा है। मुंडका-बहादुरगढ़ के इस सेक्शन में 7 स्टेशन हैं। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ में इस खंड के उद्घाटन में हिस्सा लिया।

मेट्रो के इस कॉरिडोर को खोले जाने के बाद इंद्रलोक-बहादुरगढ़ सेक्शन की लंबाई 26.33 किलोमीटर हो जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 208 स्टेशन के साथ 288 किलोमीटर का हो गया है। यह सेक्शन दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के संपर्क की तीसरी लाइन है। यहां इससे पहले ही गुड़गांव और फरीदाबाद तक मेट्रो सेवा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement