Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्‍ली मेट्रो का नवरात्र गिफ्ट: द्वारका-नजफगढ़ ग्रे-लाइन कॉरिडोर का उद्घाटन, 50 हजार यात्रियों को होगा फायदा

दिल्‍ली मेट्रो का नवरात्र गिफ्ट: द्वारका-नजफगढ़ ग्रे-लाइन कॉरिडोर का उद्घाटन, 50 हजार यात्रियों को होगा फायदा

दिल्ली मेट्रो आज अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। आज से बहुप्रतीक्षित द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर यानि ग्रे-लाइन की शुरुआत होने जा रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 04, 2019 13:47 IST
Delhi Metro
Delhi Metro

दिल्‍ली मेट्रो आज अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। आज से बहुप्रतीक्षित द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर यानि ग्रे-लाइन की शुरुआत होने जा रही है। शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी व सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे मेट्रो भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इसका शुभारंभ करेंगे। आम लोगों के लिए यह कॉरिडोर शाम पांच बजे से खोल दिया जाएगा।

डीएमआरसी के अनुसार, 4.29 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर तीन मेट्रो स्टेशन द्वारका, नंगली व नजफगढ़ हैं। यहां पर हर 7.30 मिनट पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। सुबह सबसे पहली मेट्रो ट्रेन 6.20 बजे से मिलेगी। बता दें कि द्वारका ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा, जहां यात्री द्वारका सेक्टर 21, दिल्ली एयरपोर्ट, नोएडा व वैशाली की ओर जाने के लिए मेट्रो बदल सकेंगे। इस नए रूट के शूरू होने के बाद नजफगढ़ से आधे घंटे में एयरपोर्ट, 70 मिनट में वैशाली व 80-85 मिनट में नोएडा पहुंचा जा सकेगा।

ग्रे लाइन का विस्तार ढांसा बस स्टैंड तक किया जा रहा है। इसके लिए नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन से ढांसा बस स्टैंड के बीच 1.54 किमी लंबा भूमिगत कॉरिडोर बन रहा है। यहां पर बता दें कि ग्रे लाइन रूट पर मेट्रो के इस सेक्शन पर ट्रेन सेवा शुरू होने से पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीम इलाके भी जुड़ जाएंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement