नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और रेड लाइन में तकनीकी खराबी आने की वजह से गुरूवार सुबह कुछ समय के लिए सेवा प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर लाइन (लाइन 3) पर एक ट्रेन के दरवाजों में प्रगति मैदान पर सुबह सात बजकर 28 मिनट पर तकनीकी खामी आ गई जिससे द्वारका की तरफ मेट्रो यातायत कुछ समय के लिए बाधित हो गया। दिलशाद गार्डन को रिठाला से जोड़ने वाली रेड लाइन पर भी सेवा प्रभावित हुई।
अधिकारी ने बताया, रेड लाइन पर एक ट्रेन सीलमपुर स्टेशन पर सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर लक्ष्य के अनुसार तेज गति नहीं पकड़ पा रही थी और उसे शहादरा स्टेशन तक इसी तरह चलाना पड़ा, इसके बाद इसे आठ बजकर 38 मिनट पर सेवा से हटा दिया गया।
इसकी वजह से दिलशाद गार्डन की तरफ जाने वाली मेट्रो लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ।उन्होंने बताया कि दोनों लाइनों पर अभी यातायात सामान्य है। ब्लू लाइन पर एक ट्रेन में आई तकनीकी खामी की वजह से 21 अगस्त को भी यातायात प्रभावित हो गया था।