Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना से कुछ राहत, तेजी से ठीक हो रहे लोग

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना से कुछ राहत, तेजी से ठीक हो रहे लोग

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है। लेकिन, इस बीच दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से कोरोना को लेकर कुछ राहत देने वाली खबर आई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 08, 2021 23:13 IST
दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना से कुछ राहत, तेजी से ठीक हो रहे लोग
Image Source : PTI दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में कोरोना से कुछ राहत, तेजी से ठीक हो रहे लोग

नई दिल्ली/गुजरात/मुंबई: पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है। लेकिन, इस बीच दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से कोरोना को लेकर कुछ राहत देने वाली खबर आई है। दरअसल, यहां कोरोना वायरस के मरीज अब तेजी से ठीक होने लगे हैं। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रहे हैं।

दिल्ली का हाल?

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 17,364 नए मामले आए जबकि 20,160 रिकवरी और 332 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 13,10,231 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के 87,907 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 12,03,253 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 19,071 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है, दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 23.34 प्रतिशत पहुंच गया है, जोकि एक राहत भरी खबर है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 74384 नमूनों की जांच की गयी है। इनमें से 62921 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 11463 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। 

महाराष्ट्र का हाल?

महाराष्ट्र में शनिनार को 53,605 नए कोरोना के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए जबकि 82266 कोरोना वायरस के मरीज इस संक्रमण को हराकर ठीक हो गए, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। नए मामलों और ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इतना बड़ा अंतर एक अच्छा संदेश देता है। हालांकि, राज्य में शनिवार को 864 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में अब कुल मौतों का आंकड़ा अब 75,277 हो गया है। यहां मृत्यु दर 1.49 फीसदी हो गई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 5053336 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक कुल 4347592 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 86.03 फीसदी है।

गुजरात का हाल?

गुजरात में बीते चार दिनों से लगातार नए कोरोना मरीजों के मुकाबले ठीक होने लागों की संख्या ज्यादा रह रही है। शनिवार को चौथे दिन ऐसा हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को राज्य में कोरोना के 11892 नए केस मिले जबकि कुल 14737 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो गए। हालांकि, इस दौरान 119 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से हार गए, उनकी मौत होई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement