Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: LG ने तीन IAS अफसरों का किया तबादला, केजरीवाल के आदेश पर 2 इंजीनियर निलंबित

दिल्ली: LG ने तीन IAS अफसरों का किया तबादला, केजरीवाल के आदेश पर 2 इंजीनियर निलंबित

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो इंजीनियरों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। केजरीवाल ने यह कदम नालों की गाद सही तरीके से साफ न करवाए जाने पर उठाया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक इंजीनियर और एक जूनियर इंजीनियर को पीडब्ल्यूडी ने निलंबित कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 11, 2018 7:06 IST
दिल्ली: LG ने तीन IAS अफसरों का किया तबादला, केजरीवाल के आदेश पर 2 इंजीनियर निलंबित- India TV Hindi
दिल्ली: LG ने तीन IAS अफसरों का किया तबादला, केजरीवाल के आदेश पर 2 इंजीनियर निलंबित

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इससे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ उनका टकराव फिर से बढ़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एलजी के अधिकार को भूमि, पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था तक सीमित कर दिया था। उसके बाद यह घटना हुई है।

उपराज्यपाल के आदेश के मुताबिक सौम्या गुप्ता की जगह संजय गोयल को शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है। इसी तरह दक्षिण दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त चंचल यादव को एलजी का विशेष सचिव बनाया गया है। वसंतकुमार एन को विशेष आयुक्त (व्यापार और कर) बनाने की घोषणा की गई है। दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने फैसले की आलोचना की।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो इंजीनियरों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। केजरीवाल ने यह कदम नालों की गाद सही तरीके से साफ न करवाए जाने पर उठाया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक इंजीनियर और एक जूनियर इंजीनियर को पीडब्ल्यूडी ने निलंबित कर दिया है।

केजरीवाल ने सोमवार को निरीक्षण में पाया था कि जिन नालों के बारे में बताया गया था कि गाद साफ कर दी गई है, वे अभी भी गाद से भरे हुए थे। इसके बाद केजरीवाल ने यह कहते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया कि जनस्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में तीन स्थानों पर नालों की गाद सफाई का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी की तरफ से सौंपी गई आधिकरिक रपट और जमीनी हकीकत में अंतर पाया।

उन्होंने कहा, "कागज पर उन्होंने (अधिकारी) कहा है कि गाद सफाई का काम पूरा हो गया है, लेकिन यह पूरी तरह झूठा है। मैंने पीडब्ल्यूडी सचिव को जिम्मेदार अधिकारियों को शाम तक निलंबित करने का निर्देश दिया है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement