नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है और इससे सबसे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूर, ऑटो, ई-रिक्शा वालों का हो रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से इनके लिए राहत के ऐलान किए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों के अकाउंट में 5,000 रुपये डाले जाएंगे।
सीएम केजरीवाल ने अपने बयान में कहा, ''दिल्ली में ऑटो, ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा, फट-फट सेवा, टैक्सी चलाने वाले हजारों लोग लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए हैं। उनके परिवारों की सहायता के लिए हम प्रति चालक ₹5,000 दे रहे हैं। कल से सभी चालक अपना आवेदन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जमा करा पाएंगे।''
गौरतलब है कि दिल्ली में बहुत तेजी से कोरोना ने अपने पैर पसारे हैं। दिल्ली सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं लेकिन फिलहाल अभी तक स्थितियां सामान्य होती नहीं दिख रही हैं।