Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के कड़कड़डूमा में DGHS इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दिल्ली के कड़कड़डूमा में DGHS इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा में स्वास्थ्य विभाग की इमारत (DGHS) में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। आग इस इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 05, 2019 18:13 IST
Delhi Karkardooma DGS building Fire- India TV Hindi
Image Source : ANI Delhi Karkardooma DGS building Fire

नई दिल्ली: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास बने स्वास्थय विभाग में आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर अचानक आग लग गई। आग बेहद भयावा थी, आग लगने के वक्त लंच का समय था ज्यादातर स्टाफ लंच करने बाहर आया हुआ था तभी कुछ लोगो ने छठी मंजिल से धुंआ निकलते हुए देखा, जिसके बाद लोगो में भगदड़ मच गई, लोग बाहर आ गए। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि आग एसी में शार्ट सर्किट के बाद लगी हालांकि इसकी असल वजह जांच के बाद साफ़ आ पाएगी।

आग देखते ही देखते नीचे की मंजिलो में भी फ़ैल गई और आग की लपटे बिल्डिंग तोड़कर बाहर आने लगी, बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग के काफी दस्तावेज, फाईले सब जलकर खाक हो गई, सामान जल गया। दमकल की करीब 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पूरी तरीके से करीब 3 घंटे बाद काबू पाया गया। दिल्ली सरकार से कुछ लोग भी वहा पहुँचे लेकिन बात नहीं की।

क्योकि ये बिल्डिंग एक सरकारी है इसलिए इसमें इन्क्वायरी कराई जाएगी जिसके बाद आग लगने की वजह और क्या इमारत में फायर फाइटिंग सिस्टम दुरस्त थे या नहीं ये पता लगेगा। ये बिल्डिंग बेहद पुरानी थी और अब ये जलकर खाक हो गई है। शुक्र की बात ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने या जान जाने की खबर सामने नहीं आई है। दमकल ने बड़ी बड़ी क्रेन के जरिए समय रहते आग पर काबू पा लिया।

दमकल विभाग के डिप्टी चीफ अतुल गर्ग के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में लगी आप पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त ज्यादातर लोग लंच के समय बाहर थे। कुछ लोग धुआं देखकर बाकि बाहर आ गए थे। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह मालूम हो पाएगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement