Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के बादली में खड़ी दूरंतो एक्सप्रेस में चाकुओं के दम पर लूटपाट, कई यात्री बने शिकार

दिल्ली के बादली में खड़ी दूरंतो एक्सप्रेस में चाकुओं के दम पर लूटपाट, कई यात्री बने शिकार

जम्मू से दिल्ली जा रही दूरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह लूटपाट का मामला सामने आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 17, 2019 11:06 IST
Duronto Express | Representational Image
Duronto Express | Representational Image

नई दिल्ली: जम्मू से दिल्ली जा रही दूरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह चाकूओं के दम पर लूटपाट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लूटपाट की यह घटना 12266 दूरंतो एक्सप्रेस में अलसुबह 03:30 बजे दिल्ली के बादली इलाके की है। इस ट्रेन को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचना था। एक यात्री ने घटना की पूरी जानकारी के साथ इसकी शिकायत भारतीय रेलवे के कम्पलेंट पोर्टल पर डाली है। शिकायत के मुताबिक, ट्रेन सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही दिल्ली के बादली में पहुंची, ट्रैक सिग्नल क्लीयर न होने की वजह से रुक गई।

यात्री द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, इसी बीच अचानक चाकुओं और धारदार हथियारों से लैस 7-10 बदमाश ट्रेन के B3 और B7 कोच में घुस आए। उन्होंने यात्रियों के गले पर चाकू रखकर कीमती सामानों को लूट लिया। 10-15 मिनट तक वे यात्रियों से बैग, कीमती सामान, मोबाइल और गहनों की लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए। घटना के समय रेलवे का कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। यहां तक कि अटेंडेंट और टीटी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार रहा।

यात्री ने लिखा, 'अटेंडेंट से हम 20 मिनट बाद ही मिल पाए, जबकि टीटी का फिर भी अता-पता नहीं था। 100 नंबर पर कॉल करने के बाद जब दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंची तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई।' यात्री ने अपनी शिकायत में नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया है कि यदि डायनैमिक फेयर के रूप में एक्स्ट्रा किराया देते हुए एसी कोच में भी यात्री सुरक्षित नहीं है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है। वहीं, उत्तर रेलवे के CRPO का कहना है कि इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे और मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।'

वीडियो: जम्मू से दिल्ली जा रही दूरंतो एक्सप्रेस में चाकुओं के दम पर कई यात्रियों से लूटपाट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement