बलरामपुर। दिल्ली में पकड़े गए ISIS के संदिग्ध आतंकी अब्दुल यूसुफ को दिल्ली पुलिस और एटीएस लेकर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बढया भैसारि में पहुंची है। दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम शनिवार को यहां पहुंच कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पूरे गाँव में किसी भी बाहरी लोगो के आने जाने पर रोक लगा दी है और किसी को भी आने जाने नही दिया जा रहा है।
ISIS ऑपरेटिव को पाक हैंडलर ने प्रशिक्षित किया, online IED बनाना सिखाया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार सन्दिग्ध आतंकी अबु यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के बढ़या भकसाई गाँव का निवासी है। सूत्रों के मुताबिक करीब आठ वर्ष पूर्व मुम्बई में प्लास्टर आफ पेरिस का काम करता था, लेकिन चोट लग जाने के बाद अपने गाँव चला आया और उसने करीब चार वर्ष पहले हासिमपारा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान खोल ली। सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले रिशेतदार का इलाज कराने लखनऊ जाने का हवाला देकर युसूफ घर से निकला था जिसे शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली में ISIS के आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा में भी अलर्ट
पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिये एटीएस की टीम बलरामपुर पहुंची है। एटीएस की टीम शनिवार को सुबह सन्दिग्ध के गांव पहुंची और उसने कई लोगों से पूछताछ की पुलिस की जांच अभी भी जारी है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद हुई है।
धौला कुआं में एनकाउंटर के बाद ISIS का एक आतंकी गिरफ्तार, दूसरा फरार; दिल्ली से यूपी तक हाई अलर्ट