तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वहीं, उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के 2 बजे सतेंदर जैन को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जैन का कोरोना टेस्ट हो गया है। फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।मंगलवार सुबह कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जैन के जल्दी स्वास्थ होने की कामना की है।
बताया जा रहा है कि जैन को कल देर रात 2 बजे तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की वजह से राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि पिछले दो दिनों से जैन गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा एलजी अनिल बैजल के साथ बैठकों में शामिल रहे हैं।