नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन के नाम पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी किये जाने के मुद्दे पर अपना रुख और कड़ा कर लिया है। इसके अलावा सरकार ने विधायकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाने की बात कही। राजधानी में प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाये जाने और बकाये की मांग की अभिभावकों की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की।
सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने आज इस मुद्दे पर चर्चा की है और उन्होंने कल सभी विधायकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलायी है।’’उन्होंने बताया, ‘‘विधायक अपने इलाके में शुल्क बढ़ोतरी करने वाले निजी विद्यालयों के खिलाफ मिली शिकायतें के आंकड़े पेश करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने हाल में ही विद्यालयों को एक पत्र लिखा था और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशे लागू किये जाने के नाम पर उनसे शुल्क में ‘अनुचित’ बढ़ोतरी करने से बचने की सलाह दी थी।