Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली सरकार 2000 नई बसें खरीदेगी, कैबिनेट से मिली मंजूरी

दिल्ली सरकार 2000 नई बसें खरीदेगी, कैबिनेट से मिली मंजूरी

दिल्ली कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए डीटीसी के लिए 1000 बसों सहित 2000 बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 01, 2017 21:34 IST
Delhi govt
Image Source : PTI Delhi govt

नयी दिल्ली: दिल्ली कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए डीटीसी के लिए 1000 बसों सहित 2000 बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ये गैर एसी, स्टैंडर्ड फ्लोर बसें एक साल के भीतर आ जाएगी। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया। गहलोत ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी पर इसके रखरखाव की जिम्मेदारी होगी । इससे पहले डीटीसी बसों का रखरखाव वाहनों की आपूर्ति करनेवाली कंपनी करती थी। 

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, फैसले के मुताबिक सरकार कुल 2000 बसें खरीदेगी जिसमें 1000 डीटीसी की और 1000 क्लस्टर बसें होगी। ये सभी बसें स्टैंडर्ड फ्लोर बसें होगी। अगले आठ महीने में क्लस्टर बसें चलने लगेंगी । डीटीसी का नया बेड़ा एक साल में आएगा। परिवहन मंत्री ने उन खबरों को भी खारिज किया कि बसों की किल्लत के कारण डीटीसी बंद हो जाएगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement