Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की रेमेडियल कक्षाएं स्थगित की, गर्मी को देखते हुए उठाया कदम

दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की रेमेडियल कक्षाएं स्थगित की, गर्मी को देखते हुए उठाया कदम

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षा के लिए चल रहीं रेमेडियल कक्षाएं स्थगित कर दी हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 03, 2019 13:44 IST
Delhi Government's DoE postpone remedial classes for Grade 10th and 12th until further notice- India TV Hindi
Delhi Government's DoE postpone remedial classes for Grade 10th and 12th until further notice

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षा के लिए चल रहीं रेमेडियल कक्षाएं स्थगित कर दी हैं।  बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके बारे में जानकारी दी। 

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि दिल्ली में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग को 10वीं और 12वीं की रेमेडियल कक्षाएं अगले नोटिस तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। 

दिल्ली का शिक्षा विभाग अपने सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों में रेमेडियल कक्षाएं चलाता है, सीबीएसई के परिणामों में दिल्ली के छात्रों का पास पर्सेंटेज कम होने की वजह से दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया था, लेकिन अब गर्मी के प्रकोप की वजह से इन कक्षाओं को बंद किया जा रहा है। गर्मी के प्रकोप की वजह से दिल्ली शिक्षा विभाग ने पहले ही 8वीं कक्षा तक गर्मियों की छुट्टियों को एक हफ्ता बढ़ा दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement