Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों में से कितने जमाती? केजरीवाल सरकार अब छुपा रही जानकारी

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों में से कितने जमाती? केजरीवाल सरकार अब छुपा रही जानकारी

दिल्ली सरकार ने जमातियों का डाटा जारी करना बंद कर दिया है। फिलहाल दिल्ली सरकार की ओर से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 19, 2020 9:00 IST
Coronavirus Cases in Delhi
Image Source : AP Coronavirus Cases in Delhi

दिल्ली में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले कई दिनों से इसके लिए मरकज़ को ही दोषी ठहरा रही थी। दिल्ली सरकार प्रतिदिन कोरोना वायरस से पॉजिटिव की संख्या जारी करती थी, उसमें भी एक अलग कॉलम जमातियों का होता था। लेकिन अचानक अब दिल्ली सरकार ने जमातियों का डाटा जारी करना बंद कर दिया है। फिलहाल दिल्ली सरकार की ओर से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया है। 

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार शाम तक कारोना पॉ​जिटिव लोगों की संख्या 1893 तक पहुंच गई है। लेकिन इसमें जमातियों की संख्या नहीं बताई गई है। जबकि पहले दिल्ली के आंकड़े में जमात का जिक्र होता था। यहां लिस्ट में जमात के लोगों की संख्या स्पष्ट रूप से बातई जाती थी। बाद में उसे स्पेशल आपरेशन लिखा जाने लगा। लेकिन शनिवार को जब दिल्ली सरकार ने ताजा आंकड़े जारी किए जो अब स्पेशल आपरेशन का आंकड़ा देना भी बंद हो गया। यानी दिल्ली सरकार के आंकड़े के जमाती गायब कर दिया गया ।

Coronavirus

Coronavirus

दिल्ली सरकार ने ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 186 नए केस सामने आए। पिछले 24 घंटे में 134 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 957 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement