नई दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये पांचों पुलिसकर्मी जांच टीम का हिस्सा थे और जांच के लिए मरकज में गए थे। उधर, क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात के मौलाना साद को एक बार फिर अपना करोना टेस्ट एम्स में करवाने के लिए कहा है। साद की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि उसने प्राइवेट लैब से अपना टेस्ट करवाया है जो कि नेगेटिव आया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि साद एम्स में ही अपना टेस्ट करवाएं और रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को सौंपे।
वहीं दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हज़ार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 384 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए। राजधानी में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 4122 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है इसके साथी ही मृतकों की संख्या 64 पहुंच हो गई है।
उधर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 2,411 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 37,700 हो गई। हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है।