नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण परेशानी का सबब बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फायर सर्विस ने में शहर में प्रदूषित क्षेत्रों में पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के लिए 20 फायर टेंडर तैनात किए हैं। दिल्ली फायर सर्विस ने ये फायर टेंडर रोहिणी, द्वारका, ओखला फेज II, पंजाबी बाग, आनंद विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीर पुरी, आरके पुरम, बवाना, नरेला, मुंडका और मायापुरी में तैनात किए हैं। विभाग को उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के उपाय सफल रहेंगे।