नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर इलाके में नेल पॉलिश की एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद शुक्रवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को रात करीब आठ बजे मूंगा नगर इलाके की गली संख्या नौ में आग लगने की जानकारी देने के लिए एक फोन आया था। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 13 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।