delhi election dates 2020 दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्य में 8 फरवरी (शनिवार) को मतदान होगा और 11 फरवरी (मंगलवार) को चुनाव नतीजें घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच देखने को मिल सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया, ‘‘ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।’’ उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तरीख की घोषणा के बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में वोटिंग के लिए 13750 पोलिंग बूथ होंगे। 2689 जगहों पर मतदान होगा। सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख वोटर है। चुनाव में 90 हजार कर्मचारी लगाएं जाएंगे। दिल्ली में आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है। चुनाव में मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन के लिए खास इंतजाम किए गए है। पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीतीं थी। साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा का परिणाम 10 फरवरी 2015 को घोषित हुआ था।