Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मारपीट विवाद: 7 दिन बाद दिल्ली के CM के साथ सरकारी बैठक में शामिल हुए चीफ सेक्रेटरी

मारपीट विवाद: 7 दिन बाद दिल्ली के CM के साथ सरकारी बैठक में शामिल हुए चीफ सेक्रेटरी

मुख्यमंत्री के आवास पर 19 फरवरी की देर रात हुई एक बैठक में कुछ आप विधायकों पर मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने के आरोप हैं...

Reported by: Bhasha
Published : February 27, 2018 19:17 IST
Delhi Chief Secretary Anshu Prakash
Delhi Chief Secretary Anshu Prakash

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आज दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए हुई कैबिनेट की बैठक में भाग लिया। पिछले सप्ताह उन पर आप विधायकों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ यह उनकी पहली सरकारी बैठक थी।

बैठक से कुछ घंटे पहले प्रकाश ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि वह बजट के महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत के लिए यह मानते हुए बैठक में शामिल होंगे कि मुख्यमंत्री सुनिश्चित करेंगे कि बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला या मौखिक हमला नहीं किया जाएगा। कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा।

मुख्यमंत्री के आवास पर 19 फरवरी की देर रात हुई एक बैठक में कुछ आप विधायकों पर मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने के आरोप हैं। इस घटना के बाद से केजरीवाल के साथ मुख्य सचिव की यह पहली बैठक है। प्रकाश ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की तारीखें तय करने के महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत करने के लिहाज से आज मंत्रिपरिषद की एक बैठक बुलाई गई है। चूंकि बजट सत्र की तारीख तय करना और बजट पारित करना सरकार का महत्वपूर्ण कामकाज है, इसलिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होऊंगा।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि कैबिनेट की बैठक में उचित शिष्टाचार बरता जाएगा और अधिकारियों के सम्मान की रक्षा होगी।

एक अन्य घटनाक्रम में दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक प्रकाश जरवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया जिन्हें प्रकाश पर कथित हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement