नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 20 हॉट स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें सील कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली में जो लोग एसेंशियल सर्विसेज या किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलते है उनको मास्क पहनना अब अनिवार्य होगा। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि सदर इलाके में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसलिए इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। दिल्ली में कुल 20 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होनें कहा कि बाहर निकलने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने जिन क्षेत्रों को सील किया है वहां आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी को भी सुनिश्चित करेगी।
सील किए गए इलाकों की पूरी लिस्ट
- गांधी पार्क, मालवीय नगर
- गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार
- शाहजहानाबाद सोसाईटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11 द्वारका
- दीनपुर गांव
- मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
- निज़ामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
- बी ब्लॉक झंगीरपुरी।
- कल्याणपुरी दिल्ली, घर संख्या 141 से 180 तक, गली नं14
- मंसारा अपार्टमैंट, वसुंधरा एन्क्लेव
- खिचड़ीपुर की 3 गलियां जिनमें घर नंबर 5/387 वाली गली भी सम्मिलित
- गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092
- वर्धमान अपार्टमैंट, मयूर विहार, फेज I, एक्सटेंशन, दिल्ली
- मयूरध्वज अपार्टमैंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
- गली नंबर 4, घर संख्या J- 3/115 (नगर डेयरी) से घर संख्या J- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
- गली नंबर 4, घर संख्या जे- 3/101 से घर संख्या जे- 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली
- गली नंबर 5, ए ब्लॉक (घर संख्या ए-176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली 110092
- J&K,L और H पॉकेट दिलशाद गार्डन
- G, H, J, ब्लॉक सीमापुरी
- F- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार के विभागों से कहा गया है कि वेतन के अलावा सभी प्रकार के खर्चों पर रोक लगाये। मौजूदा राजस्व स्थिति देखते हुए खर्चों में कटौती की आवश्यकता है। केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सेलेरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा। रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी।